Hindi short stories with moral for Kids : बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली चीज होती है कहानियां, खास तौर पर रात में सोते समय उन्हें कहानियां सुनकर सोना ज्यादा पसंद आता। और यह बात अच्छी भी है क्योंकि इन्हीं कहानियों के वजह से बच्चों को प्रेरणा मिलती है, उन्हें अच्छी जीवन जीने की सीख दी जाती है। पुराने समय से ही गुरु अपने शिष्य को कहानी के जरिए जीवन जीने की सीख देते थे और यह सिलसिला वर्तमान में भी चला रहा है। घर से लेकर स्कूल तक बच्चों को मोरल स्टोरीज (Hindi Short Stories) सुनाई जाती है ताकि वे भविष्य में एक बेहतर इंसान बन सके, उनसे उन्हें प्रेरणा प्राप्त हो और उन्हें कुछ नहीं सीख मिले।

कहानियों के माध्यम से बच्चों को सीख देने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की Moral Stories in Hindi कहानियां आपको देखने को मिलेंगी जैसे राजा रानी की कहानी, भूतों की कहानी, जानवरों की कहानी, लकड़हारा की कहानी, पक्षियों की कहानी आदि। इन सभी कहानियों के पीछे हमेशा कोई ना कोई सीख छुपी होती है जैसे कभी दोस्ती की सीख, कभी परिवार की सीख, तो कभी लालच से बचने की सीख। पहले समय में कहानियां बच्चों को घर के बुजुर्ग सुनाया करते थे जैसे दादी,  नानी या कोई और परिवार के अन्य सदस्य। लेकिन आज जमाना बदल गया है, यू इस तरह घर के बुजुर्ग बच्चों को बैठकर कहानियां नहीं सुनाते हैं। जी हाँ आज डिजिटल जमाना हो गया है, जिसमें बच्चे अपना सारा समय कंप्यूटर या मोबाइल में बिता रहे हैं।

ऐसे में उन्हें कहानी किस्सों में कोई दिलचस्पी नहीं रही है, लेकिन फिर भी बदलते जमाने के साथ कोशिश की जा रही है कि नए साधनों के जरिए बच्चों तक अच्छी कहानियां पहुंचाई जाए ताकि उन्हें जीवन की सीख मिल सके।  इसी वजह से आज कल इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट मौजूद है जो कहानियां (Short Moral Stories in Hindi) प्रोवाइड कर रहे हैं, कई application हैं जिसमें स्टोरीज प्रोवाइड की जाती है तथा कई यूट्यूब वीडियोस है, ऑडियो एप्स है ताकि बच्चों तक कहानियां पहुंच सके। इसी वजह से हमने सोचा कि क्यों ना हम भी अपने इस वेबसाइट के जरिए बच्चों तक कहानी पहुंचाएं ताकि वह भविष्य में अच्छी राह पर चल सके और एक अच्छा इंसान बन सके।